आगरा, मई 18 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के बीई पाठ्यक्रम की परीक्षा 23 मई से कराई जाएंगी। बता दें कि विवि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षा करा रहा है। आवासीय संस्थानों के छात्रों की परीक्षा शुरू हो चुकी है। अब इंजीनियरिंग की सम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी हो गया है। बीई के द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षा 23 मई से कराई जाएगी। परीक्षा में मेन और री-एग्जाम वाले छात्र शामिल होंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा छह जून तक चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से मध्याह्न 12 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...