देवरिया, दिसम्बर 16 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के सेवानिवृत्त शिक्षक व मुख्य अतिथि डॉ पी के तिवारी, विशिष्ट अतिथि में विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य एस एन शुक्ल, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य विजयेन्द्र शुक्ल, राम रूद्ध प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर किया। स्थापना दिवस समारोह में शिक्षकों एवं छात्रों में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और नवोन्मेषी गतिविधियों को अपने तरीके से प्रस्तुत की गई। वहीं छात्रों ने छात्रों गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटकों को समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अ...