सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से जनपदीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तेतरी बाजार के सभागार में किया गया। जनपदीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़, जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई, राजकीय कन्या इंटर कालेज बांसी एवं तेतरी बाजार, श्री सिंहेश्वरी इण्टर कालेज तेतरी बाजार के प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक त्रिपाठी प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय एवं ओम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अरविंद यादव बांसी प्रथम, आनन्द कुमार द्वितीय एवं समिस्ता प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में शैल शंकर रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज प्रथम,फिजा परवीन राजकीय कन...