मथुरा, सितम्बर 7 -- चंद्रग्रहण के सूतक लगने के कारण मंदिरों में ठाकुरजी के सायंकालीन दर्शन नहीं हुए। हालांकि द्वारिकाधीश मंदिर में ग्रहण के दौरान पट खोल दिए गए। भक्तों ने भजन कीर्तन किया। ग्रहण समाप्त होने के बाद लोगों ने स्नान आदि कर दान किया। रविवार की रात्रि चंद्रग्रहण का प्रमुख समय रहा। चंद्रग्रहण के शुरू होने से 9 घंटे पूर्व रविवार दोपहर करीब 12.45 बजे सूतक शुरू हो गए। चंद्रमा पर ग्रहण की हल्की छाया तो रात्रि 9:57 बजे ही आरंभ हो गई थी। सूतक लगने के कारण श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के पट बंद हो गए। इसके साथ ही शहर के अन्य मंदिरों के भी दर्शन शाम को नहीं खुले। इसके साथ शहर के विश्राम घाट, छत्ता बाजार, चौक बाजार, होलीगेट पर खान पान की दुकानों पर आम दिनों की तरह सूतक के कारण लोगों की भीड़ नहीं दिखाई दी। कई प्रमुख दुकानदारों ने अपनी दुकान द...