कोडरमा, फरवरी 26 -- कोडरमा, संवाददाता । ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वाधान आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिनी विशेष शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। शिविर के सातवें दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत लक्ष्यगीत के साथ हुई। मुख्य अतिथि डॉ जॉनी रुफिना तिर्की ने कहा कि समाज सेवा करना हम सभी स्वयं सेवकों का लक्ष्य है और हमें सेवा के लिए जीवन पर्यन्त तत्पर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद रंजन ने कहा कि हमें स्वयं सेवक को अपने लक्ष्य को कभी भूलना नहीं चाहिए है। कॉलेज सचिव अविनाश सेठ ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में किए गए क्रियाकलापों की सराहना की। नैचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ नेहा गुप्ता ने स्वयं सेवकों को मंत्रोच्चारण,योग करवा कर महत्वपूर्ण सुझाव दिया। स्वयं सेवक रवि प्रसाद,ओशो अंशुमन ने गोद लिए गांव इंदरवाटाड़ में डिजिटल इंडिया के विषय व्याख्...