देवरिया, सितम्बर 2 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज संस्थापक प्राचार्य राजनारायण पाठक की जयंती सोमवार को विविध कार्यक्रमों के बीच मनाई गई। वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जातिगत जनगणना देश के हित में....विषय पर आयोजित विवाद प्रतियोगिता में प्रतियोगी छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क रखे। पक्ष में ईलिशा जायसवाल और विपक्ष में आस्था मिश्र प्रथम स्थान पर रहे। एक भारत श्रेष्ठ भारत... विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आस्था, पल्लवी, आरती, आयुषी, निहारिका, तनिष्का, प्रिंसी की टीम प्रथम तथा प्रीति, नीलू, खुशबू, सपना, वंदना की टीम को दूसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डाॅ. महंत प्रसाद कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि परमहंसानंद शिक्षा मंदिर के ...