नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली (प्र.सं.)। त्रिवेणी कला संगम में कॉमन ग्राउंड कलेक्टिव की प्रदर्शनी अनस्टिल-अनबाउंड में कला के विविध रूपों का प्रदर्शन किया गया। 19 से 24 मई तक चली इस प्रदर्शनी में नौ अलग-अलग कलकारों के कलारूपों का प्रदर्शन किया गया। इसमें मूर्ति कला, शिल्प कला, पेंटिंग्स और कविता रूप भी शामिल हैं। कलाकार स्तुति जैन ने बताया कि कॉमन ग्राउंड कलेक्टिव की ओर से यह पहली प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें कला मर्मज्ञों के साथ-साथ साधारण लोगों ने भी कलारूपों की भिन्न-भिन्न अभिव्यक्तियों का आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...