आगरा, जून 13 -- आनंद शर्मा और निशात हुसैन स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग के फाइनल में विविधा अकादमी ने चौथी बार जगह बना ली है। शुक्रवार को सेमीफाइनल में विविधा अकादमी ने आरबीएस अकादमी को तीन विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मैच का टॉस विविधा अकादमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। आरबीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाए। कृष्णांश अग्रवाल ने 35, अनमोल ने 29, कबीर शर्मा ने 15, आरुष गुप्ता ने 11, शशांक ने 10 रन रन बनाए। विविधा अकादमी के लिए आर्यन चौहान, समर्थ व नील ने दो-दो, प्रद्युम्न व प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए विविधा ने सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत फाइनल में जगह बनाई। हर्ष भदौरिया ने 46, नमन ने 24, रोहित भल्ला ने 21, समर्...