आगरा, जून 8 -- मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के मैदान पर विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आनंद शर्मा और निशात हुसैन स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन हुआ। पहले मैच में विविधा अकादमी ने एसबीएस अकादमी को नौ विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व सुरेश चंद गर्ग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विविधा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। एसबीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आनंद ठेनुआ के 25, शिव चौहान के 19, दीपांश बघेल के 11, शिवम परमार के 10 रन की बदौलत 29.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए। विविधा अकादमी के लिए गेंदबाजी करते हुए समर्थ ने तीन, विनीता बघेल ने दो, आर्यन चौहान, प्रियांशु व प्रद्युम्न ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विविधा अकादमी की टीम ने 23.1 ओवर में एक...