बिहारशरीफ, मई 19 -- विविधता में एकता विषय पर स्कूली बच्चों ने किया शानदार नाटक फोटो शेखपुरा नाटक - नाटक का मंचन करते उषा पब्लिक स्कूली बच्चे। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा, सोशल मीडिया और विविधता में एकता विषय पर शहर के उषा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने नाटक का मंचन किया। इसमें कक्षा छह से लेकर आठ तक के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से दिखाया कि सोशल मीडिया का सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों हो रहे हैं। बच्चों ने भावनात्मक संदेश से सोशल मीडिया की अच्छाई को ग्रहण करने का संदेश दिया। युवा कलाकारों ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ मंच संभाला और शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विविधता में एकता विषय पर नाटक के माध्यम से बच्चों ने भारत देश के बहुआयामी संस्कृतियों की झलक दिखाई। एचएम सरोज राय ने कहा कि यह प्...