नई दिल्ली, जनवरी 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने बढ़ते सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, सर्दियों में गरीबों की परेशानी और धार्मिक और क्षेत्रीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा पर गंभीर चिंता जताई। मीडिया से बातचीत में जमाअत के उपाध्यक्ष प्रो. सलीम इंजीनियर ने कहा कि भारत हमेशा से एक बहुत धार्मिक देश रहा है, जिसकी सह-अस्तित्व और सांप्रदायिक सद्भाव की एक समृद्ध विरासत है। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक नेताओं और संस्थानों ने विविधता में एकता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, यह विरासत खतरे में है। उन्होंने सांप्रदायिक बयानबाजी, इस्लामोफोबिया, नफरती बयान, मॉब लिंचिंग और धार्मिक भेदभाव में वृद्धि पर गहरी चिंता जताई। साउथ एशिया जस्टिस कैंपेन के 2025 के इंडिया पर्सेक्यूशन ट्रैकर का हवाला देते हुए प्रोफेसर इंजीनियर...