रांची, जनवरी 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। मलयाली एसोसिएशन की ओर से कैरली स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 'केरा 26: केरल फेस्ट 2026' का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हुए। राज्यपाल का अभिनंदन केरल की पारंपरिक शैली थालापोली, चेंडा मेलम और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला और परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि यह महोत्सव भारत की 'विविधता में एकता' की भावना का एक सजीव उदाहरण है। समारोह के दौरान केरल की सुप्रसिद्ध कला विधाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें पुलिकली, शिंकारी मेलम, थेय्यम (मंदिर कला), मोहिनीअट्टम, तिरुवातिरा, कथकली, ओप्पना, मरगम कली और कलरीपयट्टु ने आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। म...