अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या। राजकीय गौतम बुद्व महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. निलय तिवारी ने समकालीन समाज में बहुसंस्कृतिवाद की प्रासंगिकता, इसके सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव तथा वैश्विक संदर्भों में उत्पन्न आधुनिक संकटों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विविधता का सम्मान और संवाद की संस्कृति किसी भी लोकतांत्रिक समाज की मूल शक्ति है।यह बातें उन्होंने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित 30वें दीक्षांत समारोह के तहत आयोजित व्याख्यान में कही। इस दौरान डॉ अंकित मिश्र, डॉ. शिवांश कुमार, डॉ. शैलेन वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...