आगरा, अक्टूबर 22 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी तेज हो गयी हैं। विवि कॉलेजों के परीक्षा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया इस बार समर्थ से माध्यम से कर रहा है। प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया के बाद अब विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी समर्थ से कर दिया गया है। बिना विलंब शुल्क के साथ बैच बनाने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। ऐसे में कॉलेजों के पास निर्धारित शुल्क में बैच बनाने को तीन दिन का समय है। बता दें कि संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित होने वाले राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों की परीक्षा करायी जाएंगी। विवि विषम सेमेस्टर परीक्षा को नवंबर के द्वितीय सप्ताह में कराने की तैयारी कर रहा है। विवि स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के साथ-साथ परास्नातक स्तर ...