रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। विवा इंटरनेशनल स्कूल, रांची रोड में बुधवार को बहुत धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता हुआ। इन प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। छोटे बच्चे सांता क्लॉस के ड्रेस में बहुत मनमोहक दिख रहे थे। बड़े बच्चे क्रिसमस ट्री,सांता क्लॉस और क्रिसमस से जुड़े मॉडल बनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति मिश्रा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आपसी भाईचारा,सद्भावना और धार्मिक सहिष्णुता की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा का विकास होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वि...