मथुरा, नवम्बर 4 -- रुकमणि विहार क्षेत्र स्थित नामचीन होटल में रविवार की रात चल रहे विवाह समारोह से चोर ने आभूषण और नकदी से भरा पर्स पार कर दिया। घटना से समारोह में खलल पड़ गया। सीसीटीवी में चोर सोफा पर रखे पर्स को उठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है। घटना के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। होटल निधिवन सरोवर में रविवार की रात विवाह समारोह था। बेंगलुरु के रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल के पास से बारात आई थी। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर नजर हटते ही चोर दूल्हे की मां शर्मिला पत्नी कामेश गोयल का सोफा पर रखा पर्स चोरी कर ले गया। मोबाइल के लिये पर्स का ध्यान आया, तब चोरी हो जाने की जानकारी हुई। इस खबर से समारोह में हड़कंप मच गया। इधर-उधर पर्स की तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिला। इसके बाद होटल प्रबंधक से शिकायत की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो...