रामपुर, दिसम्बर 6 -- उत्तराखंड के चंपावत जनपद में बारातियों से भरी बोलेरो एक खाई में गिरने से क्षेत्र के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। देर शाम मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार बीते गुरुवार को उत्तराखंड पिथौरागढ़ के सेराघाट के किलोटा गांव से चंपावत जिले के बालातड़ी बारात गई थी। विवाह संपन्न होने के बाद रात्रि में ही बारात वापस लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में बारातियों से भरी एक बोलेरो कार गहरी खाई में जा गिरी। करीब चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम को स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की जानकारी दी गई। सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य चलाया। इस हादसे में कोतवाली क्षेत्र के गांव सुभाष नगर दिबदिबा निवासी तथा दूल्हे के जीजा प्रक...