जामताड़ा, नवम्बर 27 -- वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जामताड़ा कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में जामताड़ा कॉलेज में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशल ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं एनएसएस स्वयंसेवक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वही प्राचार्य कौशल ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित वंदे मातरम न केवल साहित्यिक कृति है, बल्कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम का शक्तिशाली प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह गीत अंग्रेजी शासन के विरुद्ध भारतीयों में जोश और एकता का भाव जगाने वाला अमोघ मंत्र साबित हुआ। ब्रिटिश शासन द्वारा ...