रांची, मई 10 -- विवाह समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर भिड़े शराती, आठ घायल, दो गंभीर -हरिजन टोला में शुक्रवार रात की घटना, बारातियों में भगदड़ -मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, डीजे जब्त -बारात बेरमो-फुसरो से दरवाजे पर करीब रात 12 बजे पहुंची सिल्ली फोटो 2 अजय कुमार, फोटो 3 सूरज कुमार, फोटो 4 सोनू बाउरी, फोटो 5 इंद्राणी देवी सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरी टुंगरी के समीप हरिजन टोला में शुक्रवार रात विवाह समारोह के दौरान हुए आपसी मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद विवाह स्थल पर अफरातफरी मच गई। बारात में शामिल कई लोग डर के मारे बिना खाना खाए ही लौट गए। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात हरिजन टोला निवासी रत्थू पासी की बेटी की शादी थी। करीब 12 बजे बेरमो-फुसरो...