मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मलपुरा लक्ष्मीपुर की बारात में आइसक्रीम विक्रेता से विवाद हो जाने पर विवाह समारोह में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दूल्हा के भाई सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। कोतवाली क्षेत्र के मलपुरा लक्ष्मीपुर निवासी खलील अहमद के बेटे जैनुल इस्लाम का निकाह डिलारी थाना क्षेत्र के गांव काकर खेड़ा निवासी अरमान और फहीम की बहन के साथ हो रहा था। विवाह समारोह फैजुल्लागंज गांव के निकट स्थित राज पैलेस में चल रहा था। यहां ठाकुरद्वारा के मोहल्ला बहेड़ा वाला के बंटी ने आइसक्रीम का स्टाल लगाया था। कार्यक्रम स्थल पर बंटी का बारात में आए लड़कों से आइसक्रीम को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर बंटी ने अपने परिवार के लोगों को फोन कर बुला लिया। देखते ही देखते कई युवक ल...