पीलीभीत, मई 3 -- विवाह समारोह में द्वारचार के दौरान अचानक चली गोली बरेली निवासी युवक के पेट में लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी करनी चाहिए, मगर कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घायल युवक, वधू का फूफा बताया जा रहा है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव न्यूरानपुर मुड़िया निवासी एक ग्रामीण की पुत्री का गुरुवार को विवाह समारोह था। क्षेत्र के गांव पतरसिया स्थित बारात घर में शादी का कार्यक्रम था। बीसलपुर के गांव कनगवां निवासी एक युवक अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ बारात रात करीब साढ़े नौ बजे बारात घर पहुंची, तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारात घर के गेट पर द्वारचार की तैयारी शुरू की। बताया जा रहा है कि द्वारचार के दौरान अच...