पीलीभीत, अक्टूबर 26 -- शहर के नक्तादाना चौराहे पर एक बरात घर में विवाह समारोह के दौरान जमकर मारपीट हुई। बारातियों की अधिक संख्या को लेकर दूल्हा और दुल्हन के पक्ष में कहासुनी के बादमारपीट के दौरान कुर्सियां फेंक कर मारी गई। इस दौरान बारात घर में अवैध असली से हवाई फायरिंग करने का शोर भी मचा रहा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच करने के बजाय मामले को दबाने में लगी रही। बारात घर के बाहर दोबारा विवाद होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। इस दौरान कोतवाली में तैनात एक सिपाही की भूमिका काफी संदिग्ध रही। शनिवार देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के हिना पैलेस बारात घर में गजरौला क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से बरात आई थी। देर रात बरात के साथ के आए लोगों की संख्या को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में कहासुनी शुरू हो गई और कुछ ही दे...