सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब, मजदूर, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायक सिद्ध हो रही है। इस योजना का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को विवाह संबंधी खर्चों से राहत दिलाना है। ये बातें जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने कहीं। उन्होंने बताया कि सरकार ने योजना की अनुदान राशि बढ़ाकर एक लाख प्रति जोड़ा कर दी है। इसमें 60 हजार की धनराशि कन्या के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा, 25 हजार की वैवाहिक सामग्री उपहार स्वरूप उपलब्ध व 15 हजार समारोह आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष और वर की 21 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय तीन लाख तक व उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। विवाह के लिए ऑनलाइन आवेदन समाज कल्...