सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामान आपूर्ति को लेकर जारी टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं। इस संबंध में नौगढ़ ब्लॉक के पटनी जंगल निवासी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने डीएम व सीडीओ को अलग-अलग पत्र भेजकर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने टेंडर को नियम विरुद्ध बताया और इसकी पुनः जांच कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 15 अप्रैल 2025 को खोले गए ई-टेंडर में पात्रता संबंधी कई नियमों का पालन नहीं किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, टेंडर में प्रतिभागी फर्मों की वैधता का परीक्षण और दस्तावेजों की जांच नियमानुसार नहीं की गई। आरोप है कि टेंडर के शर्त संख्या-पांच के अनुसार जिन फर्मों को जेम पोर्टल का अनुभव नहीं था या जिनका फर्म अस्तित्व मानक के अनुरूप नहीं...