लखनऊ, नवम्बर 22 -- भारतीय सर्व कोरी समाज भारत के सहयोग से यूथ ब्रिगेड की ओर से अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का 195वां जन्मोत्सव एवं वैवाहिक परिचय कार्यक्रम मनाया गया। गोमती नगर के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में सर्व कोरी समाज के विवाह योग्य युवक और युवतियों का वैवाहिक परिचय करवाकर विवाह में दहेज न लेने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक संरक्षक श्रद्धेय वैद्य रामनाथ, विशिष्ट अतिथि बदायूं कोरी रख पं. राम प्रकाश, स्वदेश कोरी, हरिश चंद्रा, डॉ. राकेश ऋषभ, ई. बीके माहौर, प्रो. एसपी कुटार आदि रहे। वीरांगना झलकारी बाई की जयंती और शहीदी दिवस पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग की। वक्ताओं ने समाज की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने, युवाओं को उच्च शिक्षा एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। कथावाचक शकुंतला कमल न...