काशीपुर, नवम्बर 27 -- बाजपुर। रुद्रपुर निवासी ओमप्रकाश ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीते 23 नवंबर को रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए उसका पुत्र सचिन नंदपुर नरका टोपा गांव में आया था। आरोप लगाया कि विवाह समारोह में उसके पुत्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिसमें उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ये भी आरोप लगाया कि उसके पुत्र को आरोपी ने छत से नीचे फेंक दिया जिसमें उसके पुत्र को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...