काशीपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर। एक विवाह मंडप परिसर से चोरों ने हजारों रुपये कीमत की दो बैटरी चोरी कर ली। प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। कविनगर स्थित कलश मंडप के प्रबंधक नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र कैलाश चौहान पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 22 नवंबर को रात 2 से 3 बजे के बीच कलश मंडप परिसर में रखे 32 केवी के एक जेनरेटर एवं पार्किंग में खड़े पीपल गांव निवासी नितिन कुमार के ट्रैक्टर की बैटरी को लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...