पटना, जून 25 -- जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, डॉ. अनुप्रिया एवं मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। कहा कि इस योजना से खासकर दलित, पिछड़े, अति पिछड़े समाज की बेटियों का आत्मसम्मान बढ़ेगा और समाज में समानता आएगी। बुधवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से कहा कि यह योजना विशेष रूप से दलित, पिछड़े और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आएगी, जिनके लिए आर्थिक अभाव के चलते बेटियों की शादी करना चुनौतीपूर्ण रहा है। यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस सोच का परिणाम है जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी गरिमा के साथ जीने का अधिकार मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...