चंदौली, अप्रैल 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार की देर रात विवाह मंडप में वाहन लेकर घुसने वाले आरोपी धर्मेंद्र यादव उर्फ बंबू को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब पौने आठ बजे पटनवा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी हमीदपुर गांव का ही निवासी है। कोतवाल गगर राज सिंह ने बताया कि औद्योगिक नगर पुलिस चौकी अंतर्गत हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की पुत्री की शादी वाराणसी में तय थी। शनिवार की रात मंडुआडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बारात आई थी। इस दौरान हमीदपुर गांव का ही आरोपी धर्मेंद्र रात करीब 11 बजे वाहन को लापरवाही पूर्वक लाकर जान से मारने के निय...