मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत जिले सभी ग्राम पंचायतों में विवाह मंडपों का निर्माण किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक चरणबद्ध तरीके से इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य में इसके लिए 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। पंचायती राज विभाग के सचिव ने सभी डीएम को इससे अवगत कराते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दो-दो सौ स्क्वायर फीट भूमि चिह्नित करते हुए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। विवाह मंडप निर्माण के लिए भूमि चयन के लिए सक्षम प्राधिकार संबंधित ग्राम पंचायत की अनुशंसा पर डीएम होंगे। जहां पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो गया अथवा निर्माणाधीन है, उसके समीप भूमि चयनित करने को प्राथमिकता देने को कहा गया है। वहां पर भूमि उपलब्ध नहीं...