रुद्रपुर, मई 26 -- काशीपुर। विवाह मंडप के बाहर खड़ी बाइक लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के कचनाल गुसाई निवासी अभिनय कुमार पुत्र अशोक सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 24 मई को वह दढ़ियाल रोड स्थित कुसुम वाटिका में किसी काम से गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक वाटिका के बाहर खड़ी की थी। जब वह वापस बाहर आया तो उसकी बाइक वहां नहीं खड़ी थी। जिसको अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...