गोड्डा, दिसम्बर 12 -- मेहरमा। गोविंदपुर स्थित सिंह विवाह भवन में शुक्रवार की सुबह बंद कमरे से 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। युवक की पहचान विजय कुमार सिंह (40 वर्ष) पिता अर्जुन प्रसाद सिंह, गांव बागेश्वरी, थाना शामपुर, जिला मुंगेर (बिहार) के रूप में हुई। घटना की सूचना विवाह भवन के संचालक अजय कुमार सिंह ने तत्काल मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ठाकुर सअनि सहदेव प्रसाद सहित पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बंद कमरे का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस को कमरे से सल्फास की गोलियां और शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुईं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गोड्डा भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई संजय कुमार सिंह ने बताया कि विजय दो दिसंबर को अपनी बहन के घर टाटा में एक शादी ...