किशनगंज, अक्टूबर 4 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के पांच पंचायत बिशनपुर,कैरिबिरपुर, मजकूरी,हल्दीखोरा व बलिया पंचायत में बुधवार को विवाह भवन का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लाइव टेलीकास्ट के द्वारा पूरे बिहार में एकसाथ किए शिलान्यास कार्यक्रम में कोचाधामन विधायक मो इजहार अशफी उक्त स्थलों पर शामिल हुए। बिशनपुर में मुखिया पिंटू चौधरी,कैरिबिरपुर में मुखिया रेशमा परवीन, हल्दीखोरा में मुखिया सबा अनवर लाडले, मजकुरी में मुखिया राजेंद्र यादव तथा बलिया में पूर्व मुखिया राजा व अन्य लोगों की उपस्थिति में विवाह भवन का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि विवाह भवन के निर्माण होने से पंचायत के लोगों को काफी लाभ होगा,लगभग 50 लाख की राशि से विवाह का निर्माण किया जाना है। मौके पर सरपंच हाजी जल...