घाटशिला, दिसम्बर 16 -- चाकुलिया। चाकुलिया शहर के बहुप्रतीक्षित नए कायाकल्प की दूरगामी सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। आगामी 17 को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती के द्वारा दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।शिलान्यास समारोह चाकुलिया नया बाजार प्रखण्ड कार्यालय रोड पुराना पंचायत भवन के सामने आयोजित किया जाएगा। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है उनमें विवाह भवन और जी2 मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य शामिल हैं। विवाह भवन जहां सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों को सुगम बनाएगा वहीं जी2 मार्केट कॉम्प्लेक्स स्थानीय व्यापार और वाणिज्य को नई गति प्रदान करते हुए शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। स्थानीय निवासियों ने इस पहल पर हर्ष व्यक्त किया है। उनका मानना है कि ये दोनों निर्माण कार्य चाकुलिया को ...