लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण एवं सेवा समिति द्वारा त्रिवेणीनगर के मारुति पार्क में आयोजित 74वें कल्याण मंडप में शनिवार को सात जोड़ों का समूहिक विवाह हुआ। समारोह में दो ऐसी बेटियों की शादी हुई, जिनमें माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। इन सात बेटियों की शादी के सैकड़ों लोग गवाह बने। सामूहिक विवाह स्थल को खूब सजाया गया था। खाने-पीने के बेहतरीन बंदोबस्त थे। इसमें सीता रसोई बनाई गई थी। द्वारचार, मंडप, जयमाल स्टेज सहित शादी-ब्याह की सभी रस्मों को पूरा करने के इंतजाम थे। गायत्री परिवार से विवाह संस्कार कराया गया। बेटियों को जरुरी और पर्याप्त उपहार भेंट कर उन्हें विदा किया गया। इस दौरान साध्वी कल्याणी देवी व पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया ने नव विवाहिता जोड़ों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद दिया। समारोह में अनिल अग्रवा...