फरीदाबाद, सितम्बर 10 -- नूंह। विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा और लापरवाही सामने आने पर जिला प्रशासन ने दो लिपिकों पर कार्रवाई की है। एक लिपिक को निलंबित कर चार्जशीट दी गई, जबकि दूसरे को आरोप पत्र जारी किया गया है। शिकायत अप्रैल में आई थी। नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र संबंधी फर्जीवाड़े की शिकायत 15 अप्रैल 2025 को वित्तायुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव चंडीगढ़ से प्राप्त हुई थी। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त नूंह को जांच सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट में लिपिकों की जिम्मेदारी तय होने के बाद एक लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नियम-7 के तहत आरोप पत्र दिया गया। दूसरे लिपिक को भी नियम-7 के तहत चार्जशीट जारी की गई है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी हा...