लोहरदगा, मई 5 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड के उडुमुडू गांव में विवाह समारोह के दौरान घर की दीवार गिरने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सात घायलों को कुडू सरकारी अस्पताल से रिम्स रांची रेफर किया गया है। हादसा रविवार रात लगभग आठ बजे की है। घायलों में उडुमुडु निवासी सुरजी उरांव (70 वर्ष पति मंगरा उरांव), कैली उरांव (35 वर्ष पति काली उरांव), हुद्दु गांव निवासी पितरों उरांव (45 वर्ष पिता मंगरा उरांव), मखदली उरांव (50 वर्ष पति स्व बिरसु उरांव), पोकोल उरांव (56 वर्ष पिता परना उरांव), सिम्मी उरांव (46 वर्ष पति कांडे उरांव), परमेश्वरी कुमारी (18 वर्ष पिता लोचन भगत) और कदमटोली निवासी शांति उरांव (35 वर्ष पति गोबरा उरांव) शामिल हैं। साड़ी पहनाने की रस्म के दौरान हुआ हादसा- बताया जाता है कि उडुमुडू गांव निवासी मनी उरांव क...