लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए श्रमिक कल्याण बोर्ड से आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित किए जाते हैं। श्रमिक कल्याण बोर्ड ने शादी अनुदान की धनराशि 55 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रुपए कर दी है। शादी के 90 दिन के अन्दर श्रमिकों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। शादी अनुदान के लिए आवेदन के साथ विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र भी लगाना होगा। हालांकि यह प्रमाणपत्र बनवाना श्रमिकों के लिए परेशानी है। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए बोर्ड अनुदान के साथ ही सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित कराता है। सामूहिक विवाह समारोह में एक जोड़े की शादी पर करीब 85 हजार रुपया बोर्ड खर्च करता है। वहीं विभाग से मिलने वाले अनुदान की धनरा...