चम्पावत, अगस्त 19 -- चम्पावत। शासन ने यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण शुल्क में छूट की अवधि बढ़ा दी है। अब यह छूट 26 जनवरी 2026 तक मिलेगी। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित 250 रुपये के पंजीकरण शुल्क से नागरिकों को पूर्णतः छूट मिलती रहेगी। हालांकि सीएससी से पंजीकरण कराने पर 50 रुपये शुल्क देय रहेगा। बताया कि यह कदम शासन की ओर से नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाने और विवाह पंजीकरण प्रक्रिया को सरल एवं किफायती बनाने की दिशा में उठाया गया है। इस छूट से अधिक से अधिक लोग विवाह पंजीकरण कराएंगे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...