संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विवाह पंजीकरण अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि विवाह पंजीकरण में शादी संपन्न कराने वाले पुरोहित का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। वर अथवा वधू या उनके माता-पिता सामान्य रूप से जहां निवास कर रहे होंगे। वहीं के उप निबंधन कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। शासन के निर्देश पर विवाह पंजीकरण के नियमावली में यह नया बदलाव हुआ है। इससे विवाह प्रमाण पत्र जारी कराने में जहां लोगों को सुविधाएं होंगी, वहीं परिवार की सहमति के बाद महत्ता बढ़ेगी। इसके अलावा समाज में दहेज जैसी कुप्रथा पर अकुंश भी लगेगा। शासन ने विवाह पंजीकरण नियमावली 2017 में बदलाव करते हुए नया निदेश पत्र जारी किया है। जिसमें विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन उसी कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। जहां वर अथवा वधू या उनके माता-पिता ...