हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी। समान नागरिक संहिता कानून के कार्मिकों का विवाह पंजीकरण के लिए मंगलवार को नगर निगम में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंजीकरण करने वाले कार्मिकों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निगम में अभी तक 8500 पंजीकरण किए गए हैं। बताया कि 7 से 13 अगस्त तक निगम के सभी साठ वार्डों में विवाह पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यहां मिलने वाले आवेदनों का पंजीकरण निशुल्क किया जाएगा। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...