रुडकी, अक्टूबर 7 -- यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण कराने के लिए अब बच्चे अपने अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। ताकि यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण को बढ़ाया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में निजी स्कूलों के अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की ओर से वार्ड वार शिविर लगाकर विवाह पंजीकरण किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में विवाह पंजीकरण कराने को लेकर मुनादी कराई जा रही है। वहीं जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं ताकि लोग दंपती विवाह पंजीकरण करा सकें। इसी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के संस्थाध्यक्ष को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वह बच्चों को यूसीसी के संबंध में बताएं ताकि वह घर जाकर अपने अभिभावकों को यूस...