मोतिहारी, नवम्बर 28 -- अरेराज, निसं। नेपाल के जनकपुर में आयोजित त्रेता युग कालीन आध्यात्मिक विवाह पंचमी महोत्सव में शामिल होकर अयोध्या नगरी की ओर लौटने के क्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुवार को अरेराज स्थित सुप्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। बुधवार की शाम से ही यूपी के तीर्थयात्रियों के सैकड़ों वाहनों के काफिला का अरेराज पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। बाबा के दरबार में रात गुजारने के बाद गुरुवार की सुबह से जलाभिषेक व दर्शन पूजन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जलाभिषेक का सिलसिला दिनभर चलता रहा। भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी भी परेशान दिखे। जलाभिषेक करने के लिए उमड़ी भीड़ में खासकर यूपी के श्रद्धालुओं के जत्थे का नेतृत्व कर रहे टोली नायक व आंबेडकर नगर जनपद निवासी डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि...