दरभंगा, नवम्बर 26 -- दरभंगा। शहर के बलभद्रपुर स्थित पचाढ़ी छावनी में मंगलवार को विवाह पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान वहां पचाढ़ी महंत राम उदित दास मौनी बाबा, विधायक संजय सरावगी, शिक्षाविद डॉ. संत कुमार चौधरी, डॉ. चंद्र भूषण मिश्र, उज्ज्वल झा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमदभागवत कथा के साथ मन्त्रोच्चार, भजन-कीर्तन व झांकी निकाली गयी। भव्य झांकी को देखकर लोग मंत्रमुग्ध होते रहे। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विवाह पंचमी महोत्सव मां जानकी की भूमि मिथिला में विशेष महत्व रखता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह गौरव की बात है। पचाढ़ी महंत राम उदित दास मौनी बाबा ने बताया कि यहां विगत नौ वर्षों से श्री सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव होता आ...