धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। श्रीराम और माता सीता के विवाहोत्सव (विवाह पंचमी) पर मंगलवार को जेसी मल्लिक रोड स्थित श्री श्री पंचमूर्ति मंदिर में श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया गया। साथ ही विवाह के गीत व भजन का आयोजन किया गया। प्रमुख रूप से आशा मिश्रा व पिंकी झा ने सुंदर भजन व लोक गीत की प्रस्तुति दी। पुजारी गौतम त्रिवेदी ने विधि-विधान से पूजन पाठ व मंगल आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। प्रभु श्रीराम और माता जानकी से सभी के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गई। यजमान के रूप में मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा शामिल हुए। अनुष्ठान में बीडी सिंह, अजय तिवारी, राकेश सुमन, आशा मिश्रा, पिंकी झा, हेमंत कुमार सहाय, सुधीर राम, विजय शंकर सहाय, संजय सिंह, उषा देवी, स्नेहा पांडे, सरिता गुप्ता, रुबी गुप...