धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में मंगलवार को विवाह पंचमी महोत्सव हुआ। हर्षोल्लास से श्रद्धापूर्वक भक्तों ने विवाह पंचमी के अनुष्ठानों को पूरा किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा शामिल थे। भगवान को नया वस्त्र पहनाया गया। भोग लगाकर मानस से राम विवाह प्रसंग का सामूहिक पाठ किया गया। पाठ के पश्चात भजन गायिका आशा मिश्रा, दीपक राय व सुरेंद्र ओझा ने विवाह गीत का गायन किया। मिथिला की गायिका आशा मिश्रा ने लोगवा देत काहे गारी... सहित कई गीत प्रस्तुत किए। समारोह के अंत में भगवान की सामूहिक आरती की गई। इसके बाद विवाह पर भंडारा का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में समिति के निरंजन सिंह, विनोद दुबे, निशांत नारायण, अजीत गुप्ता, राजेश सिंह, सपन अधिकारी, राहुल कुमार, ...