अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या। मार्ग शीर्ष शुक्ल पंचमी जो कि विवाह पंचमी के पर्व के रूप में प्रचलित है, के अवसर पर श्रीसीताराम विवाहोत्सव के आयोजन के माध्यम से भारत-नेपाल के मधुर सम्बन्धों को नया आयाम मिलेगा। ध्वजारोहण समारोह में भारत-नेपाल के सम्बन्धों को प्रगाढ़ बनाने के दृष्टिगत जनकपुर नेपाल से भी अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। यह अतिथि अयोध्या में कन्या पक्ष की ओर से हिस्सा लेंगे। वहीं बिड़ला धर्मशाला में विहिप की राम बारात समिति के तत्वावधान में आयोजित तिलकोत्सव में कन्या पक्ष के द्वारा लाए गए उपहार व फल-मिष्ठान भी भेंट करेंगे। उधर वैष्णव नगरी के मंदिरों में भी अलग-अलग तिथियों से उत्सव का शुभारम्भ होगा। दशरथ राजमहल में गुरुवार को रामकथा के साथ उत्सव प्रारंभ हो गया। महोत्सव के संयोजक जगतगुरु अर्जुन देवाचार्य महंत कृपालु राम भूषण दा...