मधेपुरा, नवम्बर 26 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन में परवाने नदी तट पर विवाह पंचमी के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। राम जानकी विवाह के अवसर पर मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला की शुरूआत भगवान राम के विवाह उत्सव के साथ हुआ। मेला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में देश के अलग-अलग हिस्सों से पहलवान शामिल होकर अपना दांव-पेंच दिखाएंगे। कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, रोहतास, बंगाल व नेपाल से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान मौजूद रहेंगे। कुश्ती प्रतियोगिता के बाद बंगाल व नेपाल के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, गीत-संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेला के संयोजक सह मुखिया किशोर कुमार पप्पू ने बताया कि विवाह पंचमी भगवान राम और सी...