मधुबनी, नवम्बर 24 -- फुलपरास। नगर पंचायत फुलपरास के वार्ड नंबर 6 स्थित राम-जानकी मंदिर पर सोमवार को विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार साह,वार्ड पार्षद मिठु कामत ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया जिसमें 151 कन्याओं के साथ साथ विवाह पंचमी कमिटी के सदस्य के अलावा अन्य ग्रामीण लोगों की उपस्थिति में गांजे बाजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकलकर विभिन्न मुहल्ले में भ्रमण करते हुए ब्रह्मस्थान परिसर में अवस्थित चंद्रकूप से पवित्र जल भरकर सभी कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंचे जहां पर विधिवत कलश स्थापित कर पूजन किया गया। विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर समिति सदस्य द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कीर्तन भजन व रामकथा का आयोजन किया गया है। मौ...