सुपौल, नवम्बर 25 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित रामजानकी ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर से विवाह पंचमी के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में 101 कुंवारी कन्याएं सहित महिलाएं भी शामिल हुईं। कलश यात्रा रामजानकी ठाकुर बाड़ी से निकलकर बलुआ स्टेट हाइवे होते हुए बलुआ -उधमपुर मुख्य पथ होती हुई 54 आरडी कोशी मेंन केनाल तट पर पहुंची। कोशी तट पर पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन के बाद कलश व्रतियों ने अपने-कलश में जलभर कर पुनः बलुआ -उधमपुर पथ के रास्ते मंदिर परिसर पहुंचे। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा में भक्ति गीतों से आस पास का माहौल भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर अध्यक्ष रामजी मंडल, उपाध्यक्ष यमुनानंद मिश्र, अजय मिश्र, सुरेश पोद्दार, सचिव दिलीप मंडल, कोषाध्यक्ष बिपिन दास, घनश्याम मं...